मुठभेड़ में तीन बदमाशों का हाफ एनकाउंटर- कई जिलों में की थी लूट

मुठभेड़ में तीन बदमाशों का हाफ एनकाउंटर- कई जिलों में की थी लूट

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में थाना मंसूरपुर पुलिस ने मुजफ्फरनगर व रुडकी, हरिद्वार में सनसनीखेज लगातार कई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 3 लूटेरो को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध शस्त्र, लूटे गये 17900/- रुपये नगद, 03 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, पर्स, 01 चेन सोने की तथा लूट की घटना में प्रयुक्त 01 वैगन आर कार बरामद की है। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीमों को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया।

गौरतलब है कि दिनांक 24.05.2025 को 01 वैगन आर कार में सवार 03 बदमाशों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र मंसूरपुर, छपार व पुरकाजी में शस्त्र दिखाकर लूट/छिनैती की घटना कारित की गयी थी तथा रूडकी में भी इसी प्रकार से लूट की घटना की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। दिनांक 24/25.05.2025 की रात्रि को थाना मंसूरपुर पुलिस एन-58 पर धौला पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चौकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी 01 वैगनआर कार में सवार बदमाश आने वाले हैं। कुछ समय पश्चात 01 संदिग्ध वैगनआर कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु कार सवारों द्वारा बैरियर में टक्कर मार दी गयी तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल बाल बची। बदमाश कार को वहीं छोडकर पैदल खेतों में भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तथा घेराबन्दी की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें साहिल पुत्र इशाक निवासी संगम बिहार थाना बत्तरा दिल्ली को दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है, अभि कुमार पुत्र रामकुमार निवासी नया गांव मल्लापुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर के वांये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है, राजेश कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी संगम बिहार थाना बत्तरा दिल्ली के दाहिने पैर मे घुटने के नीचे गोली लगी है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 17900/- रुपये नगद, 03 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, पर्स, 01 चौन सोने की तथा लूट की घटना में प्रयुक्त 1 वैगन आर कार बरामद की गयी। पुलिस द्वारा बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस को पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिनांक 24.05.2025 को थानाक्षेत्र मंसूरपुर में जडौदा अड्डे के पास से एक व्यक्ति के साथ लूट की गयी थी। उसके बाद हमने छपार में तमंचा दिखाकर तीन लोगों के साथ लूट की थी फिर हम हरिद्वार की तरफ भाग गये रास्ते में हमनें पुरकाजी में एक महिला का पर्स छीन लिया तथा रूडकी में एक महिला की चौन लूट ली तथा रूडकी में ही एक और लूट का प्रयास किया गया जिसमें हम सफल नही हो सके। हमारे पास से बरामद रूपये, मोबाईल, चौन, कार्ड आदि इन्ही घटनाओं में लूटा गया सामान है। अब हम इन लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस भाग रहे थे कि पुलिस द्वारा हमे पकड़ लिया गया।

गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम में मंसूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री, उपनिरीक्षक किशन सिंह, देवा सिह, हैड कांस्टेबल अमरदीप सिरोही, भूपेन्द्र, सुहैल खां, नितिन कुमार, राजीव भारद्धाज, कांस्टेबल राहुल नागर, कैलाश, चन्द्रवीर और विकास कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top