इनामी बदमाश और पुलिस के बीच चली गोलियां- मुठभेड़ में हुआ घायल

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में कपिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने सिवारा रोड के हजरतगंज तिराहे के पास शुक्रवार -शनिवार रात्रि में तलाश अभियान के दौरान नगला भूड तिराहे की ओर से एक आ रहे संदिग्ध को रोका, तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ घायल गैंगस्टर अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश ग्राम सिरसा का रहने वाला है।जिसपरफर्रुखाबाद जिले के अलावा कासगंज समेत करीब दो मुकदमे दर्ज है। पकड़ा गया आरोपी वांछित अपराधी है और उस पर 25000 रूपये का इनाम घोषित है।


