रंगदारी मांगने में सिद्धहस्त 10000 का इनामी गैंगस्टर मुठभेड़ में जख्मी

रंगदारी मांगने में सिद्धहस्त 10000 का इनामी गैंगस्टर मुठभेड़ में जख्मी

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस में मुठभेड़ के दौरान₹10000 के इनामी अरमान को गोली से घायल कर गिरफ्तार किया है। घायल हुए हिस्ट्रीशीटर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस की धनायन- सौरम मार्ग पर हुई मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप 10 बदमाश तथा ₹10000 के इनामी बदमाश अरमान पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ मौडा निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया गया है।

सीओ बुढ़ाना ने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना शाहपुर पुलिस अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना एवं थाना प्रभारी शाहपुर के नेतृत्व में धनायन- सौरम मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी।

उन्होंने बताया है कि चेकिंग कर रही पुलिस ने सामने से बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए संदिग्ध को टोर्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी के साथ वापस मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगा।

इस दौरान हड़बड़ाहट में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिसके चलते बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिल को वहीं छोड़कर खेतों में भागने लगा। पीछा कर रही पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी कर ली। अपने आप को पुलिस के चंगुल में फंसा हुआ देखकर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दी।

बदमाश की ओर से चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल शिवम कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार और कांस्टेबल अरुण कुमार की टीम ने जब अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो वह बदमाश के पैर में जाकर लग गई, जिससे लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया है कि पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस के अलावा बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।

उन्होंने बताया है कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ थाना शाहपुर पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top