भाजपा नेता हत्याकांड में वांछित 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

भाजपा नेता हत्याकांड में वांछित 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

जौनपुर, उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता प्रमोद यादव हत्याकांड में वांछित 25 हजार रूपये के इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया ।

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर बरगुदर पुल से भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या में वांछित 25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर संगम यादव को सिकरारा पुलिस ने बरगुदर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। संगम यादव हुसैनाबाद थाना शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला है और इसके विरुद्ध कल 14 आपराधिक मुकदमे विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं। यह एक वर्ष से फरार चल रहा था।

भाजपा नेता की लगभग एक वर्ष पूर्व हुई हत्या में यह वांछित था और इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। भाजपा के जिला महामंत्री प्रमोद यादव की हत्या सिकरारा थाना क्षेत्र के सीठापुर गांव में हुई थी। बाइक सवार बदमाशों ने शादी का कार्ड देने के बहाने उन्हें गोली मार दी थी। घटना के बाद पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, अब संगम यादव की गिरफ्तारी से मामले की जांच और मजबूत हुई है।

उन्होंने कहा कि सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने इस हत्याकांड के सभी आरोपियों पर कार्रवाई जारी रखी है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top