नये SSP की पहले तबादला एक्सप्रेस- कई इंस्पेक्टरों को दी नई तैनाती

नये SSP की पहले तबादला एक्सप्रेस- कई इंस्पेक्टरों को दी नई तैनाती

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में पहली तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर फेर बदल किया है। जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

रविवार को सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालने वाले आईपीएस आशीष तिवारी ने विभाग में व्यापक स्तर पर फेर बदल करते हुए आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारियां दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर सतपाल सिंह को थाना नागल से हटाकर एसएसपी ने अपने दफ्तर में उन्हें पीआरओ बनाया है।


इंस्पेक्टर राजीव कुमार को थाना नागल से हटाकर एसएसपी दफ्तर में पीआरओ की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना सरसावा पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है।

इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को पुलिस लाइन से थाना नागल पर अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर वीरेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना नागल में अतिरिक्त इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्ति दी है।

इंस्पेक्टर लाल सिंह को थाना जनकपुरी में अतिरिक्त इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर पंकज कुमार पुलिस लाइन से थाना रामपुर मनिहारान पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top