पहले जुए में हार गया 25 हजार फिर पुलिस को दे दी लूट की झूठी सूचना

पहले जुए में हार गया 25 हजार फिर पुलिस को दे दी लूट की झूठी सूचना

मुजफ्फरनगर। जुए में 25 हजार रूपये हारने के बाद घर वालों के डर से एक युवक ने 25000 रुपए की लूट की झूठी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने गहनता से जांच की तो लूट की सूचना झूठी पाई गई।

गौरतलाप है कि मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना इलाके के गांव दधेडू कलां निवासी शिवा पुत्र सतवीर पंजाब में भट्टे पर काम करता है। बताया जाता है कि शिवा भट्ठे से अपने घर पर आया हुआ था। दिनांक 6 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर शिवा ने अपने साथ 25000 रुपए की लूट होने की सूचना वायरल कर दी। घटना की सूचना पर चरथावल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में गहनता से जांच करनी शुरू कर दी।

बताया जाता है कि जब पुलिस को शिवा पर शक हुआ तो पुलिस ने शिवा के साथ सख़्ती से पूछताछ शुरू कर दी। बताया जाता है कि पुलिस पूछताछ में शिवा ने सारा सच उगल दिया। उसने पुलिस को बताया कि वह कल जुए में 25 हजार रुपए हार गया था । घर वालों को यह बात बताने की उसकी हिम्मत नहीं हो रही थी। घर वालों के गुस्से से बचने के लिए उसने लूट की झूठी सूचना दी थी। लूट की झूठी सूचना देने वाले शिवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top