आर्मी की टुकड़ी पर गोलीबारी- मुकाबले में मारे गए चार उग्रवादी

इंफाल। चुरा चांदपुर जनपद में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के हाथों यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी के चार उग्रवादी मारे गए हैं, उग्रवादियों ने गांव में सेना की टुकड़ी पर गोलीबारी कर दी थी।
मंगलवार को सवेरे के समय मणिपुर के चुरा चांदपुर जनपद में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान सशस्त्र समूह यूनाइटेड कुकीज नेशनल आर्मी के चार उग्रवादी सेना की गोलियों का निशान बन गए हैं।
मंगलवार को यह मुठभेड़ मणिपुर के चुरा चांदपुर मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में खानपी गांव में उस समय हुई जब वहां पर छिपे उग्रवादियों ने सेना की एक टुकड़ी पर हमला करते हुए गोलीबारी कर दी थी।
तुरंत मोर्चा संभालने वाले सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों की घेराबंदी करने के बाद जवाबी कार्यवाही में चारों को मार गिराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल चारों उग्रवादियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मुठभेड़ के बाद सेना की ओर से अब इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


