बर्खास्त STF सिपाही की आलीशान कोठी पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा

लखनऊ। कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत एसटीएफ से बर्खास्त किए गए सिपाही की आलीशान कोठी पर छापामार कार्रवाई की गई है। कोठी पर पहुंचे ED के अधिकारियों की टीम कोठी की तलाशी ले रही है।
शुक्रवार को कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सवेरे के समय की गई छापामार कार्रवाई के अंतर्गत एसटीएफ से बर्खास्त किए जा चुके सिपाही आलोक प्रताप सिंह की राजधानी स्थित आलीशान कोठी पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। दिन निकलते ही तकरीबन सवेरे 6:00 बजे शुरू हुई छापा मार कार्यवाही का काम निरंतर चल रहा है।
जानकारी मिल रही है कि खंगाली गई बर्खास्त सिपाही की कोठी से ED के अधिकारियों को कई संदिग्ध दस्तावेज, बैंक लेनदेन से जुड़ी फाइलें, डिजिटल डिवाइस और कथित हवाला एंट्री से संबंधित रिकॉर्ड हाथ लगे हैं। इन सभी कागजात को ED के अधिकारियों ने जब्त करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित कोठी में रहने वाले एसटीएफ के सिपाही आलोक प्रताप सिंह को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है।


