चेकिंग के दौरान पुलिस से मुठभेड़- मुकाबला करते लुटेरे को लगी गोली

चेकिंग के दौरान पुलिस से मुठभेड़- मुकाबला करते लुटेरे को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना तितावी पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुकाबला करते समय लुटेरे के पैर में गोली लगने की वजह से उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को एसपी देहात आदित्य बंसल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना व थाना अध्यक्ष तितावी मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर नवनीत यादव, कांस्टेबल भूदेव सिंह और कांस्टेबल अनिल कुमार की टीम बघरा-अमीरनगर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी।


इसी दौरान मुकुन्दपुर झाल की तरफ से एक पल्सर बाइक सवार पुलिस टीम को आता हुआ दिखाई दिया, जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। परन्तु बाईक सवार चैकिंग हेतु नही रूका तथा तेजी से ग्राम अमीरनगर मार्ग पर भागने लगा।

पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल सवार के बदमाश होने का शक होने पर उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आगे चलकर तीव्र गति व मोड होने के कारण संदिग्ध की मोटरसाईकिल असंतुलित होकर गिर गई तथा वह मोटरसाईकिल को वहीं छोडकर खेतों में भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की घेराबन्दी की गयी। अभियुक्त द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त द्वारा की गयी फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। थाना तितावी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 पल्सर मोटरसाईकिल (बिना नंबर) बरामद की गयी।

थाना तितावी पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एसपी देहात ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान अमित पुत्र कर्मवीर निवासी ग्राम जड़ौदा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

एसपी देहात ने बताया है कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ जनपद के थाना नई मंडी, मंसूरपुर और शाहपुर में गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अनेक मुकदमे दर्ज है।

Next Story
epmty
epmty
Top