A टू Z रोड पर मुठभेड़- युवक को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने ऐ टू जेड रोड पर हुई मुठभेड़ में पिछले दिनों एक युवक को गोली मारने के मुख्य आरोपी को घायल कर गिरफ्तार किया है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि दोपहर तकरीबन 2:00 बजे शहर की थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस की टीम की ए टू जेड रोड पर उस समय बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी रुपाली राव के निर्देशन में पेट्रोलिंग कर रही थी।
इसी दौरान चेकिंग अभियान चला रही पुलिस को इलाके में बदमाशों के होने की जानकारी हाथ लगी। जिस पर पुलिस ने सघनता के साथ चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया।
इसी दौरान स्कूटी आता दिखाई दिए संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में जब फायरिंग की तो आरोपी अमन घायल हो गया। पुलिस ने मौके से बिना नंबर की स्कूटी और एक अवैध तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं।
सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किए गए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया अमन 14 मई की रात एक युवक यश को गोली मारने का मुख्य आरोपी है। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
सीओ मंडी रूपाली राय चौधरी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।
इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी अमन की गिरफ्तारी के साथ ही अब इस मामले में सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।