शोपियां में मुठभेड़- सुरक्षाबलों ने घेरे कई आतंकी- तीन आतंकी किए ढेर

शोपियां में मुठभेड़- सुरक्षाबलों ने घेरे कई आतंकी- तीन आतंकी किए ढेर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने कई आतंकवादियों को अपने घेरे में ले लिया है। दोनों तरफ से मौके पर गोलियां चल रही है। सुरक्षा बलों की गोलियों की चपेट में आकर तीन आतंकी ढेर हो गए हैं।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

सुरक्षा बलों द्वारा शोपियां में आज ही पहलगाम हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए हैं जिन पर 20 लख रुपए का इनाम रखा गया है।

शोपियां में आतंकियों की मौजूदगी होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने आतंकियों को अपने घेरे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मौके पर दो-तीन आतंकी सुरक्षा बलों द्वारा घेरे गए हैं जो सुरक्षा बलों का मुकाबला कर रहे हैं।

जानकारी मिल रही है कि सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को इस एनकाउंटर में ढेर कर मौत की नींद सुला दिया है। विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top