मुठभेड़ डंगर चोर गिरफ्तार-मुकाबला करते लगी पुलिस की गोली
सहारनपुर। चेकिंग के लिए रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी थी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश जमीन पर गिर गया, जिसे अरेस्ट कर लिया गया। इस दौरान बदमाश के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे हैं।
वरिष्ठ अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बेहट थाना पुलिस की पशु चोरों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस जनता रोड से मढौरा- चिम्माबास जाने वाले रास्ते पर मढौरा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों के अलावा गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया है कि चेकिंग के दौरान छोटा हाथी में सवार तीन संदिग्ध पुलिस को आते दिखाई दिए। चेकिंग कर रही पुलिस ने टोर्च की रोशनी दिखाकर छोटा हाथी को रोकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखते ही छोटा हाथी में सवार लोग बुरी तरह से घबरा गए और उन्होंने अपनी गाड़ी चिम्माबास की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड़ दी और भागने लगे।
छोटा हाथी में सवार लोगों को भागता हुआ देखकर चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने अपनी गाड़ी रोकी और उतरकर खेतों की तरफ भागने का प्रयास किया।
इसी दौरान पुलिस को नजदीक आता हुआ देख बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। मोर्चा संभालते हुए पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से जमीन पर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इस दौरान बदमाश के दो साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
अरेस्ट किए गए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बदमाश की पहचान सद्दाम पुत्र रिजवान के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा तथा एक खोखा कारतूस के अलावा चोरी की छोटा हाथी गाड़ी एवं पशु चोरी के मुकदमे से संबंधित 13000 रूपए नकद बरामद किए गए हैं।


