बॉर्डर पर मुठभेड़ जारी- 7 नक्सली किये ढेर- टॉप लीडर देव जी..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़- आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर चल रही मुठभेड़ में पोलिथ ब्यूरो के मेंबर और नक्सली महासचिव देव जी समेत 7 नक्सलियों के सुरक्षा बलों के हाथों ढेर होने की खबर मिल रही है, जिस इलाके में बीते दिन नक्सली लीडर हिड़मा में मारि गया था उसी क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
बुधवार को छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अभी तक पोलिथ ब्यूरो के मेंबर एवं नक्सल महासचिव देव जी समेत 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है।

सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में नक्सली संगठन के टॉप लीडर एवं पोलिथ ब्यूरो सदस्य देव जी की मौजूदगी के इनपुट मिले थे, इसके बाद सुरक्षा बल के जवानों को इलाके में भेजा गया था, जिसके चलते सात नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। आज हुए एनकाउंटर से पहले बीते दिन हिड़मा और उसकी पत्नी सहित सात नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था।


