जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू- दोनों तरफ..

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सवेरे सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जनपद के छत्रू इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह एनकाउंटर उस समय शुरू हुआ जब सेना को आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी।
पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिलकर जब ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया तो इलाके में छिपे आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। फिलहाल दोनों तरफ से दनादन गोलियां चलाई जा रही है।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में बताया है कि आतंकवादियों के साथ चल रही इस मुठभेड़ के ऑपरेशन को छत्रु नाम दिया गया है। एनकाउंटर के चलते इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।


