बौनी रही खराब- वारदात से पहले ही गिरफ्तार- मुठभेड में लगी गोली

बौनी रही खराब- वारदात से पहले ही गिरफ्तार- मुठभेड में लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की चरथावल पुलिस ने जमानत पर बाहर आये बदमाश की बौनी खराब करते हुए आपराधिक वारदात अंजाम देने से पहले ही बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश ने वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग के अंतर्गत एक बाइक भी चोरी की थी। पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उप महा निरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना चरथावल प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है।


शुक्रवार को एसपी सिटी ने मुठभेड़ की बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि चरथावल पुलिस की बदमाश के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना चरथावल पुलिस प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर परविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सोनू सिरोही, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार तथा कांस्टेबल जुहैब आलम के साथ कुटेसरा से जघवाला जाने रास्ते पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी।।

इसी दौरान पुलिस टीम को बाइक पर सवार होकर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया, जिसे चेकिंग के लिए पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल को तेजी के साथ वापस मोड़कर वहां से भागने लगा।

इसी हड़बड़ाहट में बाइक फिसलने से वह जमीन पर गिर गया और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल में भागने लगा। बदमाश द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की। जिसमें बदमाश रोशन उर्फ रोशन बंगाली पुत्र दिल्ला उर्फ दिला निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना भोपाल जनपद मुजफ्फरनगर पर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे बदमाश को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने बाइक बरामद करते हुए ट्रीटमेंट के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसपी सिटी में बताया है कि पकड़े गए बदमाश से की गई पूछताछ में उजागर हुआ है कि गिरफ्तार बदमाश भोपा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर का रहने वाला है और वहां के थाने पर उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है।

बदमाश ने बताया है कि वह कुछ दिनों पहले ही जमानत पर जेल से छूट कर आया है और उसके द्वारा भोपा थाना क्षेत्र में कई आपराधिक वारदातें अंजाम दी गई है, जिस कारण वह भोपा पुलिस से छिपकर थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कुटेसरा के आसपास रह रहा था।

बदमाश में खुलासा किया है कि उसके पास से बरामद हुई बाइक उसने आपराधिक वारदात अंजाम देने के इरादे से चोरी की थी। आज वह किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बाहर निकला था।

लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर उसे पकड़ लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top