चेकिंग के दौरान बदमाशों में पुलिस में चली गोलियां- दो लुटेरे गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जानसठ- खतौली मार्ग पर जानसठ पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से एक बदमाश पैर गोली लगने से घायल हुआ है, पकड़े गए बदमाश हिमाचल प्रदेश में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए थे। पैर में गोली लगने से घायल हुए एक लुटेरे के कब्जे से अवैध हथियार, बाइक और तकरीबन 10 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।
शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया है कि जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नागर व थाना प्रभारी जानसठ के कुशल नेतृत्व में बृहस्पतिवार की देर रात थाना जानसठ पुलिस के सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार तेवतिया, सब इंस्पेक्टर धर्मवीर कर्दम, कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल विनेश कुमार, कांस्टेबल अलीमुद्दीन की टीम ने खतौली -जानसठ रोड पर हुई मुठभेड़ में 1 शातिर वांछित लुटेरे सहित 02 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है।

सीओ जानसठ ने बताया है कि यह मुठभेड़ उसे समय हुई जब थाना जानसठ पुलिस जानसठ-खतौली मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी।
इसी दौरान बसायच मार्ग से 01 बाइक पर सवार 02 संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम ने चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। परन्तु मोटरसाईकिल सवारों के द्वारा पुलिस टीम जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी तथा वापस मुडकर भागने लगे।
उन्होंने बताया है कि मोटरसाईकिल सवारों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। आगे चलकर लुटेरों की मोटरसाईकिल तीव्र गति व मोड होने के कारण फिसलकर गिर गई और बदमाश अपनी बाइक को वहीं छोड़कर खेतों में भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गई।
उन्होंने बताया है कि अपने आप को पुलिस टीम से घिरा देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें 01 अभियुक्त सरताज उर्फ भूरा पुत्र रियाज उर्फ राजू निवासी पलडी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर हाल पता शफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर घायल हो गया तथा उसका साथी बदमाश फरार हो गया।
उन्होंने बताया है कि फरार हुए बदमाश सलमान पुत्र अय्यूब निवासी नसीर पुर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को कांबिग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया है कि घायल एवं घेराबंदी कर गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस, सफेद व पीली धातु के आभूषण (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख) तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गई।
थाना जानसठ पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।