DSP की टीम ने किया गौतस्कर का खात्मा-STF ने मुठभेड़ में वाकिफ किया ढेर

आजमगढ़। DSP की अगुवाई में STF की टीम ने 50000 के इनामी गौ तस्कर को एनकाउंटर में मार गिराया है, यह मुठभेड़ उस समय हुई थी जब एसटीएफ की टीम लूट की घटना का सुराग जुटाने के लिए गश्त कर रही थी, इसी दौरान टीम को सूचना मिली थी कि गौ तस्कर अपने तीन साथियों के साथ थाना रोनापार क्षेत्र की तरफ भाग रहा है, घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने जब फायरिंग शुरू कर दी तो एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में गो तस्कर को गोली लग गई, अस्पताल में एडमिट कराए गए गो तस्कर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
शुक्रवार को जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में हुए एनकाउंटर में डिप्टी एसपी डीके शाही की अगुवाई में एसटीएफ की टीम बुधवार की रात हुई लूट की घटना की बाबत सुराग जुटाने के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि ₹50000 का इनामी गो तस्कर वाकिफ अपने तीन साथियों के साथ थाना रौनापार इलाके की तरफ भाग रहा है। मुखबिर से यह सूचना हाथ लगते ही एक्शन में आई एसटीएफ की टीम ने बताए गए इलाके की घेराबंदी कर ली।

गो तस्करों ने जब खुद को पुलिस से घिरे हुए देखा तो उन्होंने पुलिस टीम का मुकाबला करते हुए दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी। खुद को किसी तरह बदमाशों की गोलियों से बचाते हुए एसटीएफ की टीम ने जब जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई तो वाकिफ गोली लगने से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, इस दौरान वाकिफ के तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
सुल्तानपुर में हुई डकैती कांड में वांटेड मंगेश यादव का एनकाउंटर करने वाले डीएसपी डी के शाही की अगुवाई में गो तस्कर का मुकाबला करने वाली एसटीएफ की टीम घायल हुए वाकिफ को लेकर हरैया सीएचसी पर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने वाकिफ को मृत डिक्लेयर कर दिया है।
एनकाउंटर में पुलिस की गोली का निशाना बने 50000 के इनामी वाकिफ के खिलाफ गो तस्करी, चोरी, हत्या और लूट जैसे संगीन अपराधों के 44 से अधिक मुकदमे गोरखपुर, आजमगढ़ और जौनपुर सहित कई अन्य जनपदों में दर्ज थे।
पुलिस के हाथों मुठभेड़ में ढेर हुआ वाकिफ अपने गिरोह के साथ मिलकर दूध देने वाले पशुओं की चोरी करने के साथ-साथ गोवंश की अवैध तस्करी का काम करता था।


