नशे में टल्ली ट्रैफिक दरोगा मिट्टी के बर्तनों की दुकान में गिरे....

नशे में टल्ली ट्रैफिक दरोगा मिट्टी के बर्तनों की दुकान में गिरे....

लखनऊ। अंगूर की बेटी का जमकर रसास्वादन करने के बाद नशे में टल्ली हुई ट्रैफिक पुलिस के दरोगा सड़क किनारे मिट्टी के बर्तनों की दुकान में जा गिरे और वहां रखे घड़े आदि चूर-चूर कर दिए। मौके पर हुए हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने नशे में टल्ली दरोगा को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर खाकी के नशे में टल्ली होकर मिट्टी के बर्तनों की दुकान में गिरने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक यातायात पुलिस के दरोगा ने भारी गर्मी में कहीं से दारू का इंतजाम किया और पैग बनाकर उसे हलक से नीचे उतार लिया।

अंगूर की बेटी जब सिर चढ़कर बोलने लगी तो दरोगा जी से चलना तो क्या खडा नहीं हुआ गया। परिणाम स्वरूप ट्रैफिक पुलिस के दरोगा सड़क किनारे लगी मिट्टी के बर्तनों की दुकान में लडखडाकर धड़ाम से गिर गए।

स्थानीय व्यक्तियों द्वारा आज का ही होना बताई जा रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहे ट्रैफिक पुलिस के दरोगा की जांच एसीपी पूर्वी को सौंपी गई है।

डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि बर्तनों की दुकान में लड़खड़ाकर गिरे यातायात पुलिस के दरोगा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत यातायात दरोगा धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन की यह कार्यवाही ड्यूटी के दौरान अल्कोहल का सेवन करने को लेकर अंजाम दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top