फेसबुक पर डॉक्टर ने डाली सुसाइड की पोस्ट - यूपी पुलिस ने बचाई जान

गौतमबुद्धनगर। फेसबुक पर की गई पोस्ट का संज्ञान लेकर, पुलिस मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर पुलिस द्वारा मात्र 10 मिनट के अन्दर मौके पर पहुँच कर चिकित्सक की जान बचायी गयी।
दिनांक 12-09-2025 को जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर निवासी लगभग 50 वर्षीय चिकित्सक द्वारा, अपनी व अपने दो बच्चों की फोटो लगाकर, ”मै अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर रहा हूँ---- सभी को आख़िरी प्रणाम“ यह टेक्स्ट लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया गया । उक्त पोस्ट के संबंध में दिनांक 12-09-2025 को 08:18PM पर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसका तत्काल संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराया गया ।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, राजीव कृष्ण द्वारा उक्त पोस्ट पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । पोस्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा पीड़ित के फेसबुक अकाउंट तथा उनकी पोस्ट पर किए जाने वाले कमेन्ट को सावधानीपूर्वक चेक किया गया, जिसमे एक पोस्ट में उनके घर का पता नोएडा का लिखा मिला, जिसका संज्ञान लेकर तत्काल पोस्ट में उपलब्ध पते के आधार पर जनपद गौतमबुद्धनगर को प्रकरण से अवगत कराया गया ।
मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं पते पर थाना सूरजपुर के उप निरीक्षक मय पुलिस कर्मियों के मात्र 10 मिनट के अन्तराल में चिकित्सक के घर पहुंच गए । पुलिस कर्मियों को वहां पर रस्सी मिली, जिसका प्रयोग करके चिकित्सक द्वारा फांसी लगाने की तैयारी की जा रही थी । उप निरीक्षक व पुलिस कर्मियों द्वारा चिकित्सक को तत्काल आत्महत्या करने से रोका गया । चिकित्सक के सामान्य होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उनका पत्नी से विवाद चल रहा है तथा पत्नी कुछ दिन पूर्व अपने मायके चली गई थी और बच्चों को पति के घर पर ही छोड़ गई थी ।
इसी पारिवारिक विवाद के कारण चिकित्सक द्वारा अवसाद में शराब का सेवन करके, आत्महत्या करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया था । स्थानीय पुलिस द्वारा समय से पहुँच कर, चिकित्सक को आत्महत्या करने से रोका गया एवं काउन्सलिंग की गयी, जिस पर चिकित्सक द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया । युवक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की तत्परता तथा उनके सहयोग हेतु उ0प्र0 पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।
उत्तर प्रदेश पुलिस 24X7 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सतर्क रहकर न केवल जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं अवसादग्रस्त व्यक्तियों की सहायता के लिए निरंतर सक्रिय है, बल्कि मेटा कंपनी द्वारा प्रेषित अलर्ट का समयबद्ध संज्ञान लेकर आमजन के कीमती जीवन की रक्षा हेतु पूर्णतः कृतसंकल्पित है। दिनांक 01 जनवरी 2023 से 10 सितम्बर 2025 के मध्य, आत्महत्या से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट्स पर प्राप्त अलर्ट्स एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अब तक कुल 1,365 व्यक्तियों के जीवन की रक्षा की जा चुकी है ।


