मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा को लेकर DM-SSP ने किया फ्लैच मार्च, दिए निर्देश

मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा को लेकर DM-SSP ने किया फ्लैच मार्च, दिए निर्देश
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। आगामी पर्व (मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा) को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि आगामी पर्व (मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा) के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 03.07.2025 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के शिव चौक, शामली स्टैण्ड, काली नदी पुल एवं अन्य प्रमुख चौराहो, बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को लगातार भ्रमणशील रहकर पेट्रोलिंग करने, ड्रोन के माध्यम से छतों एवं संवेदनशील स्थानों की निगरानी करने, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया । फ्लैग मार्च के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) संजय सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, ईओ डा0 प्रज्ञा सिंह एवं पीडब्लूडी के अधिकारीगण, थाना प्रभारी कोतवाली नगर उमेश रोरिया, पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसके साथ ही महोदय द्वारा कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुए कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों, मार्ग पर लगे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड, कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी की पर्याप्त उपलब्धता एवं उनकी दशा व दिशा, लाइट व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, शिविरों के स्थान, बेरिकेडिंग आदि का निरीक्षण किया गया तथा समस्त तैयारियों को समयावधि में पूरा करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही महोदय द्वारा रास्ते पर चल रहे कांवड़ियों से वार्ता कर कुशलक्षेम पूछते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top