कारागार महानिदेशक ने किया कौशांबी जेल का आकस्मिक निरीक्षण

कारागार महानिदेशक ने किया कौशांबी जेल का आकस्मिक निरीक्षण
  • whatsapp
  • Telegram

कौशांबी। जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश पीसी मीणा को देखते ही कारागार प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इस दौरान महिला बैरक, पाठशाला, मुलाहिजा बैरक आदि का भ्रमण कर महिला बंदियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई।


महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ पीसी मीणा ने कौशांबी पहुंचकर उप महानिरीक्षक कारागार प्रयागराज परिक्षेत्र के साथ जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया।


जिला कारागार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे महानिदेशक ने महिला बैरक, पाकशाला, मुलाहिजा बैरक, बैरक संख्या–2 एवं अस्पताल का भ्रमण किया। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।


निरीक्षण कर महानिदेशक ने गिर्दा में बंदियों द्वारा बनाए जा रहे ‘काऊ कोट’ की जानकारी प्राप्त की तथा बंदियों द्वारा बनाए जा रहे कुल्हड़, तुलसी की माला एवं मिट्टी की मूर्तियों की प्रशंसा की। साथ ही समिति बनाकर इस कार्य को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए।


पाकशाला के निरीक्षण के दौरान कार्यरत बंदियों से महानिदेशक द्वारा पारिश्रमिक के भुगतान के संबंध में पूछा गया, जिस पर बंदियों द्वारा बताया गया कि पारिश्रमिक का भुगतान समय से हो जाता है। इस दौरान उन्होंने पाकशाला में बंदियों के लिए तैयार भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया गया।

इसके पश्चात महानिदेशक द्वारा मुलाहिजा बैरक का भ्रमण किया गया तथा बंदियों के सामानों की तलाशी कराई गई। तलाशी में कोई निषिद्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।


महानिदेशक ने इस दौरान अस्पताल में भर्ती बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा चिकित्सा अधिकारी से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की।

जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अजितेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top