DIG ने कांवड़ियों से थानों के माध्यम से की बात- की खास अपील

सहारनपुर। आगामी कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह द्वारा आज दिनांक 16.07.2025 को परिक्षेत्र के जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली से हरिद्वार के लिए जल लेने जाने वाले डाक कांवड़ियों/कांवड़ संघ के साथ सम्बन्धित थाने के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए गोष्ठी की गयी।
गौरतलब है कि परिक्षेत्र के सभी जनपदों के विभिन्न थानों के माध्यम से लगभग 1283 डांक कांवड़ियों द्वारा इस बैठक में प्रतिभाग किया गया। जनपद सहारनपुर से लगभग 67, मुजफ्फरनगर-22 एवं शामली 23 डाक कांवड़ संघ जल लेने हरिद्वार जायेंगे, जिनके द्वारा 207 मोटर साइकिले, 15 ट्रैक्टर ट्राली, 31 पिकअप छोटा हाथी व 55 डीसीएम/कैंटर लेकर जाना प्रस्तावित है। गोष्ठी के दौरान डाक कांवड़ियों द्वारा डीआईजी अभिषेक सिंह को अवगत कराया गया कि ज्यादातर डाक कांवड़ियों द्वारा दिनांक 19.07.2025 से 22.07.2025 तक सम्बन्धित जनपद से प्रस्थान कर दिनांक 22/23.07.2025 की मध्य रात्रि से हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौटकर मुख्य मन्दिरों में जलाभिषेक किया जायेगा। कुछ निकटवर्ती जनपद जैसे सहारनपुर से कुछ डाक कांवड़ियों द्वारा 23.07.2025 को ही प्रस्थान कर उसी दिन जल लेकर वापस आकर अपने स्थानीय मन्दिरों में जलाभिषेक किया जाना प्रस्तावित है। गोष्ठी के दौरान जनपद सहारनपुर के थाना मण्डी से डाक कांवड़ यात्री पारस, को० देहात से अमित चौहान, जनपद मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ से अंकुर वालियान, खतौली से मोहित कुमार, जनपद शामली के थाना कैराना से सौरव, थाना बाबरी से गौरव के द्वारा पूर्व वर्षों में अपनी डाक कांवड़ निकालने के अनुभवों को साझा किया तथा डीआईजी अभिषेक सिंह द्वारा जो भी निर्देश दिये जायेगे उनका अक्षरशः अनुपालन करने हेतु आश्वस्त किया गया।

डीआईजी अभिषेक सिंह द्वारा सभी डाक कांवड़ियों से अपील की गयी कि सभी डाक कांवड़िये प्रस्थान से पूर्व अपना मैडिकल फिटनेस अवश्य करा लें, जिससे यात्रा के दौरान किसी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो सके।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि कोई भी डाक कांवड़िये अपने साथ मानक (10 फीट ऊचाई, 12 फीट चौडाई) से अधिक का डीजे अपने साथ कदापि न ले जाये। मानक से अधिक डीजे ऊचाई व वाहन की बॉडी से ज्यादा चौडाई होने के कारण बारिश के समय अथवा तीव्र मोड पर वाहन के पलटकर दुर्घटना ग्रस्त होने की सम्भावना रहती है।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रियों के लिए सिंगल रोड पर विशेष मार्ग की व्यवस्था की गयी है। उसी विशेष मार्ग का प्रयोग करें। तथा वाहन की गति की अधिकतम सीमा 40 किमी/घण्टा तक ही रखे।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि पूर्व के दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्र (हॉट स्पॉट) को चिन्हित करके अन्य सम्बन्धित विभागों के सहयोग से रोड इनंजीनियरिंग की कार्यवाही की गयी है, जिसमें रोड मारकिंग रम्बल स्टरैप्ट व रिफलेक्टर स्टिकर सहित वाटर कैश बैरियर स्थापित किये गये है।
महत्वपूर्ण वैरियर प्वांइट्स को चिन्हित कर एआरटीओ के सहयोग से क्या करें क्या न करें (दोस एंड डोंट्स) से सम्बन्धित पेंफलेट वितरित किये जा रहे है। थाना स्तर पर सम्बन्धित थाने के डाक कांवड़ियों का रजिस्टर बनाकर नाम/मो0नं0/आधार नं० आदि को नोट किया गया है।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि परिक्षेत्र के सभी जनपदों के कांवड़ मार्ग में ट्रेफिक के दबाव बिन्दु (प्रेशर पॉइंट्स) चिन्हित कर 24एक्स7 राजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई गयी है।
डाक कांवड़िये अपने साथ किसी प्रकार का डंण्डा, बेसबाल स्टिक, हॉकी स्टिक त्रिशूल इत्यादि न लेकर जाये। उनकी सुरक्षा के जनपद सहारनपुर व हरिद्वार में पुख्ता इन्तजाम किये गये है। पूरे कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर आपकी सुरक्षा व सहायता हेतु पुलिस बल तैनात है।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि किसी भी कांवड़िये अथवा वाहन चालक द्वारा मादक पदार्थ का सेवन कदापि न करें। क्यूकि इससे न केवल साथ चल रहे कांवड़ियों के दुर्घटना ग्रस्त होने की सम्भावना रहती है बल्कि मार्ग पर अन्य भोले/कांवड़ियों/अन्य राहगीर के भी दुर्घटना ग्रस्त होने की सम्भावना बनी रहती है। यथा सम्भव जनपद से जल लेने हेतु समय से प्रस्थान करें क्योकि देरी होने के कारण वाहन चालक द्वारा तेजी से वाहन चलाने का प्रयास किया जा सकता है, जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना रहेगी।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि डाक कांवड़ियों द्वारा साथ में ले जा रही मोटर साइकिलों को हाई पिकअप हेतु साइलेन्सर निकलवाकर चलने की प्रवृति रहती है जिस पर पूर्ण प्रतिबन्ध है, इस हेतु परिक्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को मोटर साइकिल मैकेनिकों के साथ गोष्ठी कर किसी भी मोटर साइकिल से साइलेनसेर न निकालने की सख्त हिदायत देने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। डाक कांवड़ के दौरान मोटर साइकिलों का ज्यादा प्रयोग किया जाता है कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा सस्ती मोटर साइकिल बेचने का प्रलोभन देकर चोरी की मोटर साइकिल नवयुवकों को बेच दी जाती है, जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है। डाक कांवड़ में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों (कैंटर/डीसीएम) पर दो चालकों की व्यवस्था रखे जिससे आकस्मिकता की स्थिति में दूसरे चालक का उपयोग किया जा सके तथा उनके द्वारा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन न किया जाये। डाक कांवड़ में प्रयुक्त वाहनों के उपर बैठकर कदापि यात्रा न करें, ताकि दुर्घटना होने से बचा जा सके।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि विगत वर्षों में प्रायः देखने में आया है कि जनपद सहारनुपर से कुछ डाक कांवड़िये जल लेने हेतु सीथे हरिद्वार न जाकर देहरादून होते हुए हरिद्वार जाते है जिससे बिहारीगढ मोहण्ड देहरादून रोड पर जाम की स्थिति बनती है तथा कांवड़ मार्ग न होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। इस हेतु सभी डाक कांवड़ियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि निर्धारित कांवड़ मार्ग का प्रयोग करते हुये सीधे मण्डावर होते हुए हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।
गोष्ठी के अन्त में डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि द्वारा सभी कांवड़ियों/श्रद्धालुओं की सकुशल कांवड़ यात्रा हेतु शुभकामनाएँ दी गयी।