DIG और SSP ने गोष्ठी कर पुलिसकर्मियो को दिए निर्देश-जानिये किस विषय पर

DIG और SSP ने गोष्ठी कर पुलिसकर्मियो को दिए निर्देश-जानिये किस विषय पर

मुज़फ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में मिशन शक्ति 5.0 के सम्बन्ध में निर्गत एसओपी के प्रावधानों के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


गौरतलब है प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अन्तर्गत महिला सम्बन्धी अपराधों पर कार्यवाही, मिशन शक्ति केन्द्रों की स्थापना व नियुक्त तथा दायित्वों के सम्बन्ध में एक एसओपी(मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की गयी है। दिनांक 25.09.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर अभिषेक सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में अधिकारीगण तथा सभी थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ एसओपी के प्रावधानों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गोष्ठी के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर अभिषेक सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से सभी को एसओपी में दिए गये प्रावधानों से अवगत कराते हुए बताया गया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल महिला सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर अभिषेक सिंह द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थानों पर मिशन शक्ति केन्द्रों पर मानक के अनुरूप पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाये तथा मिशन शक्ति केन्द्रों को और अधिक सशक्त बनाया जाए,महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा नंबर 112 तथा चाइल्डलाइन 1098 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, महिला संबंधित प्रकरणों की जांच को प्राथमिकता दी जाए तथा गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित की जाए साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया जाए और उन्हें सुरक्षा संबंधी अधिकारों एवं सुविधाओं की जानकारी दी जाए।


इसके साथ ही थाना स्तर पर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के उद्देश्य को जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए नियमित रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा पुलिसकर्मी महिलाओं एवं बालिकाओं से शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार अपनाएं तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा मिशन शक्ति केन्द्रों पर नियुक्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top