DIG व SSP ने डाक कांवड़ संघों के साथ गोष्ठी कर मांगा सहयोग

DIG व SSP ने डाक कांवड़ संघों के साथ गोष्ठी कर मांगा सहयोग

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न, सकुशल एवं दुर्घटना मुक्त संपन्न कराने के दृष्टिगत विभिन्न थाना क्षेत्र से हरिद्वार जाने वाले डाक कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं तथा डाक कांवड़ संघों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी कर उनके साथ संवाद किया और कांवड़ यात्रा को लेकर निर्धारित किए गए नियमों की जानकारी देते हुए उनसे कांवड़ यात्रा में सहयोग मांगा और उन्हें इस बात का संकल्प भी दिलाया कि वह नियमों का पालन करते हुए यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अपना हर संभव सहयोग देंगे।


बुधवार को कांवड़ यात्रा-2025 के शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संचालन हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर अभिषेक सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हरिद्वार जाने वाले डाक कांवडियों, श्रद्धालुओं व डाक कांवड संघों के साथ विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिये ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन कर संवाद स्थापित किया गया।


इस संवाद के माध्यम से DIG व SSP ने श्रद्धालुओं को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा यात्रा के दौरान अनुशासन, सौहार्द एवं नियमों का पालन करने की अपील की।

इस दौरान DIG व SSP ने बताया कि डाक कांवड यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व सभी अपना मेडिकल फिटनेस अवश्य करा लें जिससे यात्रा के दौरान किसी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो।


DIG व SSP ने बताया कि डाक कांवड वाहन एवं डीजे को शासन द्वारा निर्धारित मानक (10 फीट उंचाई, 12 फीट चौडाई) के अनुरूप रखा जाये। क्योकि मानक से अधिक डीजे की उंचाई होने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं।

DIG व SSP ने बताया कि यात्रा के दौरान कोई भी शिव भक्त अपने साथ किसी प्रकार का डन्डा, बेसबॉल स्टिक, हॉकी स्टिक आदि न लेकर जायें, क्योंकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहायता के लिये पूरे कांवड मार्ग पर प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है, आपकी हर संभव सहायता की जायेगी।

DIG व SSP ने बताया कि शिवभक्त श्रद्धालु एवं वाहन चालक मादक पदार्थों का सेवन कदापि न करें क्योंकि इससे न केवल साथ चल रहे श्रद्धालुओं बल्कि मार्ग पर अन्य श्रद्धालुओं व राहगीरो के साथ भी दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना रहती है।

DIG व SSP ने कहा कि यथासंभव जनपद से जल लेने हेतु समय से प्रस्थान करें, क्योंकि देर होने के कारण वाहन चालक द्वारा तेजी से वाहन को चलाने का प्रयास किया जाता है जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है।


DIG व SSP ने बताया है कि डाक कांवड के दौरान मोटरसाईकिलों से साईलेंसर न निकाले, इससे मोटरसाईकिल में आग लगने की भी संभावना रहती है साथ ही यह पूर्णतः विधि विरुद्ध है, अतः ऐसा बिल्कुल भी न करें।

DIG व SSP ने कहा है कि सभी शिवभक्त श्रद्धालु निर्धारित कांवड मार्ग का प्रयोग करें, शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन करें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था में सम्मिलित न हों।

इस अवसर पर सभी शिवभक्त श्रद्धालुओं द्वारा कांवड यात्रा के दौरान मादक पदार्थोंं का सेवन न करने, यात्रा के दौरान शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने, यात्रा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने तथा पुलिस एवं प्रशासन के साथ पूर्ण रूप से सहयोग बनाये रखने की शपथ ली गयी।

श्रद्धालुओं ने पुलिस के इस सकारात्मक पहल की सराहना की और पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।

Next Story
epmty
epmty
Top