DIG और SP ने निरीक्षण कर चेक किए प्रशिक्षुओं के बैरिक व मैस

DIG और SP ने निरीक्षण कर चेक किए प्रशिक्षुओं के बैरिक व मैस

शामली। उप महानिरीक्षक ट्रेनिंग व पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा पुलिस लाईन शामली में जे0टी0सी0 प्रशिक्षण अभ्यार्थियों की बैरिक व मैस का निरीक्षण किया गया सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

गौरतलब है कि उप महानिरीक्षक ट्रेनिंग सतेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा पुलिस लाईन शामली का निरीक्षण किया गया । एसपी राम सेवक गौतम द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाईन में सलामी ली गई । पुलिस लाइन में जे0टी0सी0 प्रशिक्षण अभ्यार्थियों के आवासीय बैरक, मैस में भोजन की गुणवत्ता,क्लास रूम व शौचालय आदि का भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक जनपद शामली के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी नगर अमरदीप मौर्य व प्रतिसार निरीक्षक विक्रम सिंह व जे0टी0सी0 प्रभारी उ0नि0 भगवती प्रसाद उनियाल व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top