इनामी का मुकाबला करते शहीद निरीक्षक के परिजनों को DGP ने दिया चेक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने ₹100000 के इनामी बदमाश और उसके गुर्गों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत करोड़ों की धनराशि का चेक प्रदान किया है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार के शोक संतृप्त आश्रित परिजनों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एक करोड़ 80 लाख रुपए का चेक पुलिस सैलरी पैकेज के रूप में प्रदान किया है।

उल्लेखनीय है कि शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार एसटीएफ यूनिट मेरठ में नियुक्त थे, उनके नेतृत्व में 20 जनवरी 2025 को एसटीएफ की टीम द्वारा एक लाख रुपए के इनामी अरशद की गिरफ्तारी के दौरान अरशद और उसके तीन साथियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी, इस दौरान बदमाशों ने एसटीएफ की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।
बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में इंस्पेक्टर सुनील कुमार को कई गोलियां लगी थी। बुरी तरह से जख्मी होने के बावजूद इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने जवाबी कार्यवाही में₹100000 के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों को घायल कर दिया था, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
उधर कर्तव्य पालन के दौरान घायल हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 22 जनवरी को इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद हो गए थे।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिजनों को सैलरी पैकेज का चेक सौंपें जाने के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश, अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक एन रविंदर तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह एवं उप महाप्रबंधक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य पुलिस सैलरी पैकेज का एएमयू साइन हुआ था।
जिसके अंतर्गत बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिजनों को एक करोड़ 80 लाख रुपए का चेक सौंपा गया है।