हाईवे पर बैठी मौत का दरोगा एवं सिपाही की जिंदगी पर झपट्टा

रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बैठी मौत जीजा साले के रूप में दरोगा एवं सिपाही की जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले गई है। हादसे में घायल हुई दरोगा की सिपाही पत्नी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह भी पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। जीजा साले के रूप में दरोगा एवं सिपाही की मौत से परिवार वालों के साथ महकमें भारी शोक का माहौल व्याप्त है।
बुधवार को रायबरेली में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हुए बड़े हादसे के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार अपनी पत्नी आरक्षी रूपा कुमारी और साले अभय कुमार के साथ कार में सवार होकर प्रयागराज से राजधानी लखनऊ की तरफ आ रहे थे।
लखनऊ- प्रयागराज हाईवे पर जगतपुर में जिगना के पास उनकी कार एक अन्य गाड़ी से टकरा गई। हादसा होते ही उनकी गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे हो गए। दो गाड़ियों के टकराने से हुई आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायल हुए तीनों पुलिसकर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
जहां प्रायमरी ट्रीटमेंट देने के बाद तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दरोगा प्रदीप कुमार एवं साले आरक्षी अभय कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल के चिकित्सकों ने इस हादसे में घायल हुई दरोगा की पत्नी आरक्षी रूपा कुमारी को ट्रीटमेंट के लिए एम्स रैफर किया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।