कॉलेज में चोरी कर फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार- मुठभेड़ में लगी गोली

कॉलेज में चोरी कर फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार- मुठभेड़ में लगी गोली

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने कॉलेज में हुई उपकरण चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के दौरान बदमाश को घायल कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से नकदी के अलावा एक माल वाहक टेंपो भी बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुभाष बाबू अत्री के नेतृत्व और पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह की अगवाई में सब इंस्पेक्टर मोहित तेवतिया, सब इंस्पेक्टर गुलाब तिवारी, सब इंस्पेक्टर मयंक सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल परमजीत सिंह और कांस्टेबल राजेश कुमार ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बिराल में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बीते दिन चेकिंग कर रही पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बिराल कॉलेज में चोरी करने वाला बदमाश अपने ऑटो में सवार होकर बुढाना की तरफ आने वाला है।

मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने बुढ़ाना- खतौली मार्ग पर बसी गेट के समीप अपना डेरा डालते हुए बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया।

थोड़ी देर बाद ही सामने से आते दिखाई दिए ऑटो को पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन ऑटो ड्राइवर अपनी गाड़ी को रोकने के बजाय उसे लेकर बसी गेट से जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ लेकर भागने लगा।

पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो ऑटो ड्राइवर कच्चा रास्ता होने के कारण एक के खेत में घुस गया और ऑटो को वहीं छोड़कर पुलिस पर गोलियां चलाकर के खेत में भागने लगा।

पीछा कर रही पुलिस ने बदमाश को फायरिंग बंद कर सरेंडर की चेतावनी दी, लेकिन बदमाश पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वह गोली चलाता रहा।

पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में बदमाश की सूक्ष्म फायरिंग रेंज में घुसकर जब गोली चलाई तो बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने जमीन पर गिरे बदमाश को अपने कब्जे में लेते हुए उसके पास से अवैध हथियार, 4500 रूपए नकद तथा माल वाहक टेंपो बरामद हुआ।

बदमाश की पहचान कस्बा बुढाना के मोहल्ला शाहवाडा के रहने वाले रईस पुत्र सद्दीक के रूप में हुई। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top