एनकाउंटर में पुलिस की गोली से ढेर हुआ ₹1 लाख का इनामी बदमाश

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में हाफ एनकाउंटर करते-करते मुजफ्फरनगर पुलिस अब फुल एनकाउंटर की तरफ बढ़ चली है। बीती रात मुजफ्फरनगर पुलिस ने ₹100000 के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

गौरतलाप है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस अभी तक हाफ एनकाउंटर कर रही थी। अब मुजफ्फरनगर पुलिस ने फुल एनकाउंटर करने शुरू कर दिए हैं। पिछले दिनों भी मुजफ्फरनगर के मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार और उनकी टीम ने मिलकर एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया था। अब मुजफ्फरनगर की शाहपुर और बुढाना पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ करते हुए एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को पीतल का मजा चखाते हुए यमलोक भेज दिया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इंस्पेक्टर सुभाष बाबू अत्री और शाहपुर थाना प्रभारी मोहित चौधरी को सूचना मिली कि बुढ़ाना थाना इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश मेहताब निवासी सोंटा रसूलपुर थाना भवन, जनपद शामली परासोली नहर के आसपास घूम रहा है। बताया जाता है कि इस बदमाश पर ₹100000 का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने जब इस बदमाश की घेराबंदी की तो इसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

इस फायरिंग में दो सिपाही ललित कसाना और अलीम घायल हो गए जबकि बुढ़ाना इंस्पेक्टर सुभाष अत्री और शाहपुर थाना प्रभारी मोहित चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है, जिस कारण दोनों बच गए। बताया जाता है कि इस मुठभेड़ में एक लाख रुपए का इनामी मेहताब ढेर हो गया। मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा खुद मौके पर पहुंचे और टीम को लीड किया।
