रिश्वत लेते पकड़ा गया जोनल अफसर

रिश्वत लेते पकड़ा गया जोनल अफसर

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने आज नगर निगम के एक जोनल आफीसर और उसके सहायक को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के अनुसार नगर निगम के जोनल आफीसर मनीष कन्नौजिया और उसके सहायक टाइम कीपर इंदर सिंह को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनीष ने प्लाटिंग का काम करने वाले फरियादी अनूप कुशवाह से 3 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत भटकेडी ग्राम में एक प्लांटिंग के मामले का निबटारा करने के एवज में मांगी गई थी। सूत्रों के अनुसार जोनल आफीसर मनीष फरियादी अनूप को निबटारा करने के लिये परेशान कर रहे थे। जब आज रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रूपये देने अनूप उनके शारदा विहार कार्यालय पहुंचा तो ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड लिया। दोनों अफसरों से पूछताछ हो रही है। आरोपी अधिकारियों के यहां अनुपातहीन संपत्ति की भी जांच की जायेगी।










epmty
epmty
Top