बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत

बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को रूपारेल नदी की पुलिया के पास एक बस की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतपाल सिंह अपनी पत्नी राजवंत कौर (52) के साथ जा रहा था कि करीब पूर्वान्ह 11 बजे पुलिया के पास एक बस ने टक्कर मार दी। इससे राजवंत बुरी तरह घायल हो गयी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि सतपाल को मामूली चोटें आईं।

उधर घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई । मृतक के परिजनों ने अलवर भरतपुर रोड पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर रामगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश बिश्नोई एवं तहसीलदार उमेश चंद शर्मा, नायब तहसीलदार लालचंद वर्मा एवं कई थानों के थानाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने परिजनों को समझाकर करीबन डेढ़ घंटे के बाद जाम खुलवाया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top