महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में की खुदकुशी- मिला सुसाइड नोट

महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में की खुदकुशी- मिला सुसाइड नोट
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोल्हापुर उपनगर के कस्बा बवाडा में एक महिला सिपाही ने रविवार को दोपहर में पुलिस लाइन में आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान योगिनी सुकुमार (36) के तौर पर हुयी है। पुलिस के मुताबिक सुकुमार पुलिस मुख्यालय में कार्यरत था और कस्बा बवाडा में स्थिति पुलिस लाइन में रहती थी। पुलिस के मुताबिक सुकुमार ने पति द्वारा मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने की वजह से यह कदम उठाया।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक शैलेश बालकवाड़े, उप पुलिस अधीक्षक मंगेश चवन तथा शाहपुरी थाने के पुलिस निरीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच के बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें सुकुमार ने आत्महत्या की वजह से पति सुकुमार द्वारा मानसिक तथा शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने को बताया है।

इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top