फिर से हो रहे थे इकट्ठा- सेना के हवाई हमले में 40 आतंकवादी ढेर

अबुजा। नाइजीरियाई वायु सेना के देश के उत्तरी राज्य बोर्नो में हाल ही में हुए सैन्य हवाई हमलों में पांच कमांडरों सहित कम से कम 40 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। हवाई हमले 16 अगस्त को बोर्नो के दक्षिणी तुंबुंस इलाके में किए गए, जहां संदिग्ध आतंकवादी फिर से इकट्ठा हो रहे थे।
वायुसेना के प्रवक्ता एडवर्ड गैबक्वेट ने राजधानी अबुजा में मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने हवाई हमलों को पूर्वोत्तर क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को और कमजोर करने का निर्णायक प्रयास बताया और कहा कि वहां निर्दोष नागरिकों और सैनिकों को बचाया गया। गैबक्वेट ने कहा कि हवाई हमले पड़ोसी स्थानों से इस क्षेत्र में आतंकवादियों के गुप्त ठिकानों की पुष्टि करने वाली खुफिया सूचना पर किए गए थे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस अभियान से क्षेत्र में बचे कुछ आतंकवादियों की अभियान क्षमता में उल्लेखनीय कमी आई है।
वार्ता