बर्थडे पार्टी में तमंचा लहराना पड़ा भारी- पुलिस ने युवक को...

बर्थडे पार्टी में तमंचा लहराना पड़ा भारी- पुलिस ने युवक को...

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में एक युवक को बर्थडे पार्टी में तमंचा लहराकर नाचना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बीते नौ जून को ग्राम बनहरा में एक बर्थडे पार्टी में युवक रौनक सिंह (18) निवासी छतौना खुर्द ने तमंचा लहराते हुए डांस किया था, जिसका वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ था। जिसे पुलिस ने स्वतः सज्ञान लेकर चांदा थाने में 435/2024 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृतकर तलाश शुरू कर दी थीं।

चांदा थाने की पुलिस ने उसे आज स्थानीय मल्हीपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान धर दबोचा और उसके कब्जे से एक तमंचा और गोली बारुद बरामद किये।

वार्ता

epmty
epmty
Top