अग्निपथ के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन- ट्रेन में लगाई आग

अग्निपथ के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन- ट्रेन में लगाई आग
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

पटना। केंद्र सरकार की ओर से तीनों सेनाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्रों का विरोध अब उग्र हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने दो स्थानों पर पैसेंजर रेलगाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। इसके अलावा तकरीबन दर्जन भर रेलगाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है। रेलगाड़ियों की फंूके जाने से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। उपद्रवियों को काबू में करने के लिए आरा में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं।

बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन बिहार में केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध सड़कों पर बैठने के लिए मिला है। योजना के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन अब उग्र रूप अख्तियार करते जा रहे हैं। जिसके चलते छपरा और कैमूर में पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा छपरा रेल जंक्शन पर भी तकरीबन एक दर्जन गाड़ियों में प्रदर्शनकारियों की ओर से तोड़फोड़ किए जाने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि आरा में उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं। इसके अलावा बृहस्पतिवार को जहानाबाद, बक्सर और नवादा में भी प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलगाड़ियां रोकी गई है।

मुंगेर और छपरा में सड़क पर उतरे लोगों द्वारा की गई आगजनी के बाद जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार को अपना फैसला वापस लेना होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top