गांव वालों का पुलिस टीम पर हमला- तीन दरोगा एवं तीन कांस्टेबल जख्मी

गांव वालों का पुलिस टीम पर हमला- तीन दरोगा एवं तीन कांस्टेबल जख्मी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

वाराणसी। अदालत के आदेश पर मेडबंदी कराने के लिए पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर गांव वालों ने हमला बोल दिया। आकर्षित हुए ग्रामीणों के हमले में जख्मी हुए तीन दरोगा एवं तीन सिपाही हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस की तरफ से एक सैकड़ा लोगों के खिलाफ इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा गांव में पुलिस और प्रशासन की टीम बृहस्पतिवार की देर शाम अदालत के आदेश पर जमीन की मेडबंदी और कब्जा कराने के लिए पहुंची थी।

गांव में पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर गांव वालों ने हमला बोल दिया। आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने दरोगा एवं सिपाहियों पर लाठी डंडे तथा ईंट पत्थरों से जमकर प्रहार किए। हमला बोलने वाली महिलाओं एवं पुरुषों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उन्हें जख्मी कर गांव के बाहर तक खदेड़ दिया।

इस बवाल में जख्मी हुए तीन दरोगा एवं तीन सिपाही हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सौ हमलावर ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

हमले की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब नायब तहसीलदार शहर प्रीतम सिंह एवं राजस्व निरीक्षक राजेश राम अदालत के आदेश पर अपनी टीम के माध्यम से जमीन की पैमाईश शुरू कर रहे थे। उसी समय सोमारू यादव अपने साथ तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा और पुलिस वह प्रशासन की टीम का विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top