शातिर ठग ने सहायक कमिश्नर को लगाया 25 हजार का चूना
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सहायक कमिश्नर देवेंद्र पाल सिंह के साथ एक शातिर ठग ने 25 हजार रुपये की ठगी कर ली।
पुलिस निरीक्षक, थाना सदर बाजार, हरेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि सिंह की ओर से दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके वाट्सअप नंबर पर एक संदेश आया। इस पर सहारनपुर के विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार की फोटो लगी हुई थी। संदेश में आशीष कुमार की ओर से कहा गया कि वे बीमार हैं और उन्हें तत्काल 25 हजार रुपये की आवश्यकता है। सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बताये गये बैंक खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। ठगी का खुलासा तब हुआ जब सिंह ने आशीष कुमार से उनके स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी ली। आशीष कुमार ने सिंह को बताया कि ना तो वे अस्वस्थ थे और ना ही उनकी ओर से उनसे कोई सहायता राशि की मांग की गई थी।
पुलिस निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले के खुलासे के लिए साइबर क्राइम पुलिस टीम को लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही शातिर ठग को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और ठगी गई रकम वापस सिंह को करा दी जायेगी।
वार्ता