पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवको की मौत

पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवको की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले में झुंझुनू-बिसाऊ रोड पर पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पिलानी खुर्द निवासी मंगलचंद और उसके दोस्त गुलाब मजदूरी करने बुधवार को अपने गांव शेशू से एक ही बाइक पर बिसाऊ गए थे। देर शाम को वापस लौटते समय शेशू बस स्टैंड के पास झुंझुनू की तरफ से आ रही एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी। दोनों गंभीर घायल हो गए। एम्बुलेंस से उन्हें बिसाऊ के राजकीय जटिया अस्पताल पहुंचाया गया था, चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार को मंगलचंद और गुलाब का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। एक साथ दो अर्थी उठने से किसी के घर चूल्हे नहीं जले। हादसे में मरने वाले दोनों युवक मजदूरी कर परिवार पाल रहे थे। रात को भी वे मजदूरी कर घर लौट रहे थे।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top