ईंट-भठ्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत- तीन हुए घायल

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र में शनिवार को ईंट-भठ्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि राक्षेत्र के बभनौली गांव स्थित ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से बिलासपुर जिला निवासी हरिनाथ(40) और बनौली गांव निवासी छोटू(25) की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में सीमा, जमोत्री और सरोजनी घायल हैं। सभी हताहत ईंट-भठ्ठे पर मजदूरी करने का काम करते थे। उन्होंने बताया कि आज मजदूर एक तरफ से ईंटें निकालने का काम कर रहे थे और एक ओर की ईंट निकलने के बाद सपोर्ट हटने के कारण दूसरे तरफ की दीवार गिर गई।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty