वसूली करते सिपाहियों का वीडियो ट्रक चालक ने किया वायरल, दो सिपाही निलंबित

वसूली करते सिपाहियों का वीडियो ट्रक चालक ने किया वायरल, दो सिपाही निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बेतवा पुल के पास ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल होने पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

हमीरपुर के सीओ सदर विवेक यादव ने बताया कि बेतवा पुल से एक डीसीएम वाहन गुजर रहा था, जिसका पीछा करते हुए यातायात विभाग के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार यादव व आरक्षी दीपक गौतम ने चालक के बगल से बाइक लगाते हुए उनसे रुपयों की मांग की। इस पर ट्रक चालक के बगल में बैठे क्लीनर ने वसूली करते सिपाहियों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसकी भनक सिपाहियों को नहीं लगी।

वायरल हुए वीडियो में चालक खिड़की से हाथ बढ़ाकर सिपाहियों को 250 रुपये देता दिख रहा है। जिस पर सिपाहियों द्वारा 250 रुपये के बजाय 300 रुपये वसूलने की बात कही गई, जो वीडियो में साफ सुनाई दे रही है। पुलिस अधीक्षक केके दीक्षित ने दोनों सिपाहियों की वसूली के वायरल हुए वीडियो की जांच का जिम्मा सीओ सदर विवेक यादव को सौंपा। सीओ सदन की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी के दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top