रिपोर्ट लिखने के लिए दरोगा-होमगार्ड ने लिए 25 हजार रुपए, हुए गिरफ्तार

रिपोर्ट लिखने के लिए दरोगा-होमगार्ड ने लिए 25 हजार रुपए, हुए गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के श्यामपुर थाना के एक उप निरीक्षक और होमगार्ड सैनिक को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी ने आज बताया कि जिले के श्यामपुर थाना के उपनिरीक्षक अर्जुन जायसवाल और होमगार्ड सैनिक अजय मेवाड़ा को चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने कल देर रात रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बता कि लोकायुक्त पुलिस को भागीरथ ने शिकायत में बताया था कि वह सीहोर का निवासी है। कुछ दिनों पहले उसकी जीप चोरी हो गई, जिसकी शिकायत कराने वह श्यामपुर थाने गया था। थाने में उसे धमकाया गया और रिपोर्ट लिखने के लिए 25 की रिश्वत मांगी गई तथा उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इस मामले की जांच पड़ताल के बाद लोकायुक्त पुलिस के निर्देशानुसार वह रिश्वत की राशि लेकर थाने पहुंचा अौर नगद राशि श्री मेवाड़ा को दे दी, जिसे बाद में उपनिरीक्षक ने रख लिया। इसी दौरान लोकायुक्त ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि विभाग भी इस मामले की जांच करेगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top