स्कूटी पर आए तीन बदमाश चाकू की नोक पर लूटकर ले गए 80 हजार

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में आज सुबह एक व्यक्ति से चाकू की नोक पर अस्सी हजार से अधिक रुपये लूट लेने का मामला सामने आया।
भीमगंज थानाधिकारी मूलचंद ने बताया कि विवेकानंद नगर निवासी एवं रमेश ट्रेडर्स पर आईटीसी कंपनी के सेल्समैन मानवेंद्र सिंह पड़ियार सुबह मिलन टाकीज के सामने स्थित एक ट्रेडर्स से 62 हजार 160 रुपए का कलेक्शन लेकर जा रहा था कि महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में डॉक्टर एवं नर्सिंगकर्मियों के आवासीय परिसर के बाहर से गुजरते समय एक स्कूटी पर आये तीन बदमाशों ने उसे रोक कर बैग छीनने की कोशिश की।
श्री पड़ियार के बैग नहीं देने पर चाकू दिखाकर डरा दिया और बैग छीनकर ले गए। बैग में 80 हजार से अधिक रुपए थे। पड़ियार ने बताया कि उसके पास 20 हजार रुपए पहले से थे और कलेक्शन के करीब 62 हजार रुपए लेने के बाद वह निकला था। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है।
सं जोरा
वार्ता