लूट एवं डकैती के मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार

लूट एवं डकैती के मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में भिवाड़ी पुलिस ने तीन लूट की बड़ी घटनाओं को खुलासा करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने चार जुलाई को भिवाड़ी में एक्सिस बैंक में सवा करोड़ रुपए की डकैती, तीन सितंबर को अलवर के मुथूट फाइनेंस बैंक में करोड़ों की रुपए की डकैती का प्रयास किया था। वहीं पिछले साल जुलाई माह में चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में भी एक्सिस बैंक के अंदर 35 लाख रुपए की डकैती इसी गैंग द्वारा की गई थी।

उपपुलिस अधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि पुलिस ने भिवाड़ी बैंक डकैती गैंग में शामिल कमल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति अलवर में मुथूट फाइनेंस बैंक में किए गए लूट के प्रयास में भी शामिल था।

पुलिस पूछताछ में कमल ने यह कबूल किया है कि अलवर में मुथूट फाइनेंस में बैंक डकैती के प्रयास में वह शामिल था, लेकिन वहां पर सायरन बजने के कारण सफलता नहीं मिल पाई। भिवाड़ी पुलिस ने अब इस पूरे मामले में आरोपियों का सहयोग करने के लिए महेशखुट खड़गिया बिहार के रहने वाले विजय कुमार सिंह एवं भागलपुर बिहार के रहने वाले सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top