चोरों ने मोटी रकम की चोरी- कैमरे में हुए कैद- जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने मोटी रकम की चोरी- कैमरे में हुए कैद- जांच में जुटी पुलिस
  • whatsapp
  • Telegram

उमरिया। जिले के नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार पूरा मे शुभ किराना स्टोर के सामने खड़ी बाइक के हैंडल मे थैले मे रखे ₹50000 रूपये लेकर अज्ञात चोर फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि ग्राम निपनियाँ थाना नौरोज़ाबाद निवासी ब्रजेश मिश्रा उम्र 62 वर्ष ने मीडिया से बात करते हुए बताया की सुबह मैं अपने ग्रह ग्राम निपनिया मे अपनी टी वी एस एक्सल लूना से अपने निजी कार्य के लिए अपने खाते से पैसा निकलवाने स्टेट बैंक गया था। मैंने अपने खाते से 50000 रूपये निकाल कर पैसे तथा बैंक की पास बुक और पोस्ट ऑफिस की पास बुक थैले मे रख लिया और थैला अपनी बाईक के हैंडल मे सामने टांग लिया। इसके बाद मैं बैंक से पहले बाजार पुरा स्थित माया क्लॉथ स्टोर गया। वहां के काम पूरा कर मैं बाजारपूरा स्थित शुभ किराना स्टोर सामान खरीदने के लिए गया। जैसे ही मैंने अपनी बाइक शुभ किराना स्टोर के सामने खड़ी कर दुकान की तरफ बढ़ा, तभी एक लाल कलर की बाईक, जिसमे दो व्यक्ति सवार थे। उसमे पीछे बैठा हुआ व्यक्ति बाईक से उतरा और मेरी बाईक के हैंडल मे थैले मे टंगे ₹50000 लेकर फरार हो गए। मैंने तुरंत ही अपने साथ लूट होने की सूचना नौरोज़ाबाद थाने कों दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते तुरंत ही विवेचना शुरू कर दी है।

रिपोर्टद- चंदन श्रीवास

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top