डकैती के मामले में वांछित चल रही महिला आरोपिता चढ़ी पुलिस के हत्थे

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह केनिर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा डकैती के अभियोग में वांछित/फरार चल रही एक आरोपिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार की गई आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत डकैती के अभियोग मु0अ0सं0- 300/2024 धारा 310(2),61(2),317(3) भादवि में वांछित/फरार अभियुक्ता शहजादी पत्नि अफसर उर्फ सोनू उर्फ मुल्ला निवासी सफीपुर पट्टी चंधेड़ी रोड कस्बा व थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर को मुखबिर की सूचना पर शाहुपर चौराहा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से डकैती के उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित सफेद व पीली धातु के आभूषण बरामद किये गये।
पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि उसके पति अफसर उर्फ सोनू द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर में एक ज्वैलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया था। मेरे पति ने डकैती में मिले अपने हिस्से में से कुछ जेवर मुझे छिपाने के लिये दे दिये थे। मैं आज उन्ही जेवरों को बेचने के इरादे से मुजफ्फरनगर जाने वाली थी कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।
ज्ञात हो कि दिनांक 15.07.2024 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत शहाबुद्दीन रोड पर स्थित नूर ज्वैलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.07.2024 को पुलिस मुठभेड में डकैती की घटना में शामिल चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना में डकैती की योजना तथा डकैती में शामिल कुछ और अभियुक्तगण के नाम प्रकाश में आये जिनमें से 03 अभियुक्ता सहित 04 अभियुक्तगण को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 27.07.2024 को गिरफ्तार किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त डकैती की घटना तथा योजना में शामिल शेष अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक निशा, हेड कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, महिला कांस्टेबल मोनिका शर्मा शामिल रही।