डॉक्टर के घर में घुसे चोर ने समेटा लाखों का माल- फिर वही सो गया चादर तान

डॉक्टर के घर में घुसे चोर ने समेटा लाखों का माल- फिर वही सो गया चादर तान
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। डॉक्टर के घर में घुसे चोरों ने मकान को खंगालते हुए वहां से लाखों का माल समेट लिया। लेकिन इसी दौरान नशे में टल्ली हुए एक चोर को अंगूर की बेटी ने माल समेटकर वहां से निकलने के बजाय घर के भीतर की सोने को मजबूर कर दिया। जिसके चलते चादर तानकर सोये चोर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 20 में रहने वाले वाराणसी में तैनात डॉक्टर सुनील पांडे के घर में मौका देखकर बीती रात चोर घुस गये। मकान को खाली देख चोरों ने भीतर से माल को समेट लिया। चोरों ने सारी अलमारियां तोड़ डाली और वहां से जेवर भी उड़ा लिए। यहां तक की गैस सिलेंडर वाश बेसिन और टुल्लू पंप तक चोरों ने उखाड़ कर अपने कब्जे में कर लिया।

लेकिन इस दौरान एक चोर जब इनवर्टर की बैटरी निकाल रहा था तो उसे नींद में आ घेरा। पहले से ही शराब आदि के नशे में पूरी तरह से धुत्त चोर मकान के भीतर ही ड्राइंग रूम में घुसकर सो गया।

रविवार की सवेरे जब पड़ोसियों ने डॉक्टर के घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो उनका माथा ठनक गया। क्योंकि डॉक्टर सुनील पांडे की तैनाती वाराणसी में है।

ऐसे में पड़ोसी ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी को बुलाया और उसके साथ भीतर जाकर देखा। जहां घर का सारा सामान अस्तव्यस्त हुआ पड़ा था। मकान के ड्राइंग रूम में पड़कर नींद के खर्राटे ले रहे चोर पर जब उनकी निगाह पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नींद के खर्राटे ले रहे चोर को दबोच कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में चोर ने अपना नाम कपिल होना बताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top