राजघाट के पास फर्राटा भर रही SUV रेलिंग तोड़ उसमें घुसी- पांच स्टूडेंट..

नई दिल्ली। सड़क पर फर्राटा भरते हुए हवा से बातें करती हुई दौड़ रही तेज रफ्तार SUV अनियंत्रित होने के बाद राजघाट के पास लगी रेलिंग को तोड़ते हुए उसमें घुस गई। इस हादसे में जख्मी हुए पांच स्टूडेंट ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
बृहस्पतिवार को राजधानी में हुए एक बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही SUV गाड़ी राजघाट के पास अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए उसमें जाकर घुस गई।
हादसा होते ही गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा हुआ देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे पांच स्टूडेंट को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि एक्सीडेंट में घायल होने वाले चारों छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं और सभी एक पब में आयोजित बर्थडे पार्टी में मौज-मस्ती मनाने के बाद वापस लौट रहे थे।
माना जा रहा है कि गाड़ी की ओवर स्पीडिंग की वजह से यह हादसा हुआ है।