सिपाही ने पुलिस लाइन में फंदा लगाकर दी जान

सिपाही ने पुलिस लाइन में फंदा लगाकर दी जान

नई दिल्ली। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस लाइन में आज एक सिपाही का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फ़ैल गई।

पुलिस के अनुसार पुलिस लाईन स्थित वायरलेस कार्यालय में आज सुबह आठ बजे अन्य स्टाफ पहुंचा तो वहां रात से ड्यूटी पर मौजूद अलवर जिले के मुंडावर थानांतर्गत चांदपुर निवासी सिपाही राहुल यादव का शव फंदे पर झूलता मिला। यह देख स्टाफ ने संचित निरीक्षक को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन अन्य अधिकारी एवं सदर थाना प्रभारी हरेंद सोढ़ा भी मौके पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला वहीं अन्य साथियों से पूछताछ में भी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। मृतक सिपाही 2018 बैच का होकर विवाहित था और यहां अकेला ही रहता था। शव मुर्दाघर में रखवा परिजनों को सूचना दे दी गई है जिनके आने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top