मंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़ने वाले को सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

मंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़ने वाले को सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कालीन मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि शिरकत करने आयीं केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा में शनिवार को उस वक्त सेंध लग गयी, जब एक व्यक्ति अपने को पत्रकार बताते हुए सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके समीप तक पहुंच गया।

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष पटेल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए फौरन सुरक्षाकर्मियों ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसे कार्पेट सिटी स्थित एक्सपो मार्ट से बाहर निकाल दिया। इस दौरान वहां उत्पन्न हुयी अफरा-तफरी के बाद प्रशासन ने स्थिति को सामान्य कराया।

मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्यक्रम को जारी रखते हुए बतौर मुख्य अतिथि, कालीन मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस घटना के बारे में कार्पेट सिटी चौकी प्रभारी ने बताया कि एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय कालीन मेले का आयोजन किया गया है। मेले के पहले दिन शनिवार को उद्घाटन के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची थी। जहां जावेद नामक एक व्यक्ति अपने को पत्रकार बताते हुए सुरक्षा घेरा तोड़कर एक्सपो मार्ट में पहुंच गया। पुलिस उसे जब तक पकड़ती, तब तक वह केन्द्रीय मंत्री के नजदीक जा पहुंचा। जहां केन्द्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

epmty
epmty
Top