हत्या की पुलिस ने खोली पोल- आरोपी जबरदस्ती बनाना चाहता था अवैध सम्बंध

हत्या की पुलिस ने खोली पोल- आरोपी जबरदस्ती बनाना चाहता था अवैध सम्बंध
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ख्यावड़ी में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए महिला आरोपिया सहित दो हत्यारोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। मृतका से जबरदस्ती कर अवैध सम्बंध का प्रयास सफल न होने पर बाद में बदनामी के डर से महिला साथी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। एसपी शामली राम सेवक गौतम द्वारा गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि दिनांक 22.08.2024 को थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ख्यावड़ी के जंगल में एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण, स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करते हुये, मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। घटना के सम्बन्ध में मृतका के पति योगेश कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा टीमों का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।

थाना थानाभवन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ख्यावड़ी में हुई महिला की हत्या का सफल अनावरण करते हुये हत्या मे शामिल 02 हत्याभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम मनोज उर्फ पपली पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम ख्यावडी थाना थानाभवन जनपद शामली और रामरती पत्नी विनय पुत्री पाल्ला उर्फ बल्लू निवासी ग्राम ख्यावडी थाना थानाभवन जनपद शामली है।

घटना में गिरफ्तार अभियुक्ता रामरती पत्नी विनय पुत्री पाल्ला उर्फ बल्लू निवासी ग्राम ख्यावडी थाना थानाभवन जनपद शामली ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मैं और मेरे गांव का ही मनोज उर्फ पपली पुत्र राजकुमार सिंह लगभग एक साल से एक दूसरे को जानते हैं तथा हमारे आपस में प्रेम सम्बन्ध हैं। मनोज उर्फ पपली ने मेरे घर के बराबर वाला खेत जो ओमपाल सिंह पुत्र सन्तू का है को ठेके पर ले रखा है, वह अक्सर खेत पर आता रहता है। मनोज उर्फ पपली अक्सर मुझसे कहता रहता था कि मुझे योगेश की पत्नी बेबी बहुत पसन्द है तू एक बार मेरे इससे सम्बन्ध बनवा दे। दिनांक 22.08.2024 को मैं बेबी के घर गयी थी, तभी बेबी कहने लगी कि मुझे आज चारे की जरूरत है तो मैने कहा कि तुम हमारे खेत में से ले लेना, और ये बात मैंने मनोज को बता दी थी कि बेबी चारा लेने आयेगी। उसी दिन शाम के समय करीब 5.00 बजे बेबी खेत में चरी लेने चली गयी। मैं भी उसी के पीछे-पीछे खेत में पहुँच गयी, जब बेबी ने कुछ चारा काट लिया, तभी योजना के अनुसार मनोज उर्फ पपली आकर बेबी के साथ जबरदस्ती करने लगा लेकिन वह तैयार नही हुयी। मनोज के द्वारा की गयी हरकत के बारे में बेबी ने कहा कि तुम दोनों ने जो मेरे साथ किया है वह सबको बता दूंगी। बदनामी के डर से मनोज उर्फ पपली ने मेरे सामने ही बेबी के दुपट्टे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मैंने ये सब बात इसलिये नहीं बतायी थी क्योंकि मनोज उर्फ पपली ने मुझे धमकी दी थी कि किसी से कुछ मत कहना वरना तुझे व तेरे परिवार को भी नही छोडूगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना थानाभवन के प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वशिष्ट, अपराध निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, कांस्टेबल विकास मलिक, कांस्टेबल बिट्टू कुमार व महिला कांस्टेबल राजेश सैनी शामिल रही। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत करने एवं पर्यवेक्षण करने वाले राजपत्रित अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक शामली व क्षेत्राधिकारी थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top